How to Instagram Account Delete in Hindi? | इंस्टाग्राम खाता डिलीट कैसे करे?
How to Instagram Account Delete:- यदि आप Instagram Account Delete करना चाहते है तो ये ब्लॉग आपको पूरी जानकारी देगा की Instagram account permanently delete कैसे करे?
अगर, आपको पता है Instagram account deactivated करने के बाद फिर से Account Active हो सकता है. इसलिए, आपके पास सही टिप्स (Tips) होनी चाइए. नि:संदेह आप Instagram Id delete एक नहीं दो तरीके से कर सकते है.
इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के दो तरीके हैं,
- How to Temporarily Delete Instagram Account?
- How to Permanently Delete Instagram Account?
जब आप कुछ दिन तक Instagram Account Deactivate करना चाहते है तो “Temporarily disable account” विकल्प चुन कर Instagram Account Deactivated कर सकते है.
इस तरीके से अपनी प्रोफाइल, इमेज, टाइमलाइन, स्टोरी, पोस्ट, कमेंट, लाइक ये सभी Data hide हो जायेगा, जब तक आप अपने Instagram account में दोबारा Login नहीं करेंगे, तब तक यह पूरी तरह से छिपा रहेगा.
यदि आप Instagram account permanently delete करना चाहते है तो “Permanently delete my account” विकल्प चुन कर पूरी तरह इंस्टाग्राम सर्वर से अपना आकउंट डिलीट कर सकते है.
अब आपको तय करना है की मैं किस मेथड के साथ Instagram account delete करना चाहेंगे और आप दोनों में से कोई भी तरीका चुन सकते है.
लेकिन, इन दोनों विधियों तक पहुँचने के चरण समान हैं, अगर आप नहीं जानते की इन Instagram account deactivate विकल्प तक कैसे पहुंचे . मैं आपको दोनों तरीके का Steps by Step शेयर करूँगा.
ध्यान रखें:- आप दोनों में से कोई एक तरीके को फॉलो करके Instagram Account Disable कर लेते है फिर आप उसी Id से दूसरा Instagram Account बना नहीं सकते है, आपको दूसरी Id से Instagram Account बनाना होगा.
Instagram Account Delete Kaise Kare in Hindi
आप Instagram अकाउंट को अपनी इच्छानुसार स्थायी रूप से हटा सकते हैं और बाद में इसे सक्रिय कर सकते हैं, यह भी एक बहुत ही आसान तरीका है.
यदि आप इस विकल्प को पसंद करते हैं तो आपके Profile द्वारा अपलोड की जाने वाली हर चीज आपके Followers से छिप जाएँगी. लेकिन, आप इसे बाद में पुनः सक्रिय (Reactivated) कर पाएंगे. अपने Instagram खाते को Temporarily रूप से अक्षम करने के लिए इन चरणों का पालन करें.
Instagram Account Deactivate Kaise Kare
Step 1. अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करके Instagram Website पर जाएं और अपने खाते में लॉग इन करें.
Step 2. Instagram Account Detective करने के लिए सबसे पहले Instagram Account में Login होने के बाद, Right Side में यूजर आइकॉन पर क्लिक करना है. जिसे अपनी प्रोफाइल पेज ओपन होगा, इस पेज में “Edit Profile” Option पर क्लिक करे.
Step 3. अगले स्क्रीन में Submit बटन के बगल वाले ‘Temporally disable my account’ लिंक पर क्लिक करना है.
Step 4. आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने से एक नए पेज में Instagram Account Disable करने के रीज़न पूछेंगे. बस आपको इस “Why are you disabling your account?” सवाल का जवाब इनके बगल वाले drop-down बॉक्स में चुन लीजिए.
अब अपने Instagram Account के Passwords को दर्ज करना है, जो आप पहले लॉगिन के लिए उपयोग करते थे, ये दोनों सवाल का जवाब देने के बाद ‘Temporally disable account‘ पर क्लिक करना है.
अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily disable हो चूका है.
अगर आप Instagram Account Reactivate करना चाहते है तो बस आपको Login करना है, ऑटोमेटिकली Instagram Account फिर से लाइव हो जायेगा होगा.
Instagram Account Delete Permanently Kaise Kare Step by Step
यदि आप नीचे दिए Steps को फॉलो करते है तो आप अपने Instagram Id को पूरी तरह से डिलीट हो जायगी. ऐसा करने के बाद आप कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा सक्रिय(Active) नहीं कर पाएंगे.
इसलिए, आप सोच समझ कर इस Steps को फॉलो करे.
Step 1. यहां पर विजिट करे: Instagram Account Delete Permanently Link
(यदि आप लॉग इन नहीं हैं, तो यह पेज आपको लॉग इन करने के लिए कहेगा. यदि आप लॉग इन हैं, तो नीचे दी गई Image में दिए गए Steps का पालन करें और आगे बढ़ें)
Step 2. Instagram सवाल पूछेगा की ‘Why are you deleting your account?’ बस आपको इनका जवाब Drop-drown मेनू में से सेलेक्ट करके देना है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पासवर्ड दर्ज करके ‘Permanently delete my account‘ पर क्लिक करना है.
यदि आप भविष्य में एक नया Instagram Account बनाने चाहते हैं, तो फिर से उसी User नाम के साथ साइन अप नहीं कर सकते, आपको दूसरे Id से Instagram खाता बनाना पड़ेगा.
कोई कन्फ्यूजन हो तो कमेंट करें, ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए हमें सब्सक्राइब करें.
Read More: