Facts about Human Brain in Hindi – मानव का शरीर एक दिलचस्प मशीन है. मानव के शरीर में दिमाग (Mind) एक ऐसा जटिल अंग है जो पूरे शरीर को नियंत्रण (Control) करता है. यह हैं दिमाग के बारे में अदभुत तथ्य जिन्हें जानकार आप हैरान हो जायेंगे
Interesting Facts about Human Brain in Hindi
1.अगर 5 से 10 मिनट तक दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो यह हमेशा के लिए Damage हो सकता हैं.
2.दिमाग पूरे शरीर का केवल 2% होता हैं लेकिन यह पूरी बाॅडी का 20% खून और ऑक्सीजन अकेला इस्तेमाल कर लेता हैं.
3.हमारा दिमाग़ 40 साल की उम्र तक बढ़ता रहता हैं.
4.हमारे दिमाग के 60% हिस्से में चर्बी होती हैं इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग हैं.
5.सर्जरी से हमारा आधा दिमाग़ हटाया जा सकता हैं और इससे हमारी यादों पर भी कुछ असर नही पडेगा.
6.जो बच्चे पाँच साल का होने से पहले दो भाषाएँ सीखते है उनके दिमाग की संरचना थोड़ी सी बदल जाती हैं.
7.दिमाग की 10% प्रयोग करने वाली बात भी सच नही हैं बल्कि दिमाग के सभी हिस्सों का अलग-अलग काम होता हैं.
8.दिमाग़ के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता हैं.
9.90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो.
10.बचपन के कुछ साल हमें याद नही रहते क्योकिं उस समय तक “HIPPOCAMPUS” डेवलप नही होता, यह किसी चीज को याद रखने के लिए जरूरी हैं.
Unknown Facts about Human Brain in Hindi
11.छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते हैं क्योंकि उनका दिमाग़ उनके शरीर द्वारा बनाया गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता हैं.
12.2 साल की उम्र में किसी भी उम्र से ज्यादा Brain cells होती हैं.
13.अगर आपने पिछली रात शराब पीयी थी और अब आपको कुछ याद नही हैं तो इसका मतलब ये नही हैं कि आप ये सब भूल गए हो बल्कि ज्यादा शराब पीने के बाद आदमी को कुछ नया याद ही नही होता.
14.एक दिन में हमारे दिमाग़ में 70,000 विचार आते हैं और इनमें से 70% विचार Negative (उल्टे) होते हैं.
15.हमारे आधे जीन्स दिमाग़ की बनावट के बारे में बताते हैं और बाकी बचे आधे जीन्स पूरे शरीर के बारे में बताते हैं.
16.अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर लम्बे समय तक काम करते हैं तब आपके दिमाग़ में ट्यूमर होने का खतरा बड़ जाता हैं.
17.अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मनुष्य का दिमाग़ सभी प्रणीयों से बड़ा हैं। हाथी के दिमाग का आकार उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 0.15% होता हैं बल्कि मनुष्य का 2%.
18.एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म होता है और इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं.
19.जब हमे कोई इगनोर या रिजेक्ट करता हैं तो हमारे दिमाग को बिल्कुल वैसा ही महसूस होता हैं जैसा चोट लगने पर.
20.Right brain/Left brain जैसा कुछ नही हैं ये सिर्फ एक मिथ हैं. पूरा दिमाग़ इकट्ठा काम करता हैं.Mind Blowing
Mind Blowing Facts about Brain in Hindi
21.चाॅकलेट की खूशबू से दिमाग़ में ऐसी तरंगे उत्पन्न होती हैं जिनसे मनुष्य आराम (Relax) महसूस करता हैं.
22.जिस घर में ज्यादा लड़ाई होती हैं उस घर के बच्चों के दिमाग पर बिल्कुल वैसा ही असर पड़ता हैं जैसा युद्ध का सैनिकों पर.
Fun Facts About The Brain
23.टी.वी. देखने की प्रक्रिया में दिमाग़ बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग़ जल्दी विकसित नहीं होता. बच्चों का दिमाग़ कहानियां पढ़ने से और सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताबों को पढ़ने से बच्चे ज्यादा कल्पना करते हैं.
24.हर बार जब हम कुछ नया सीखते है तो दिमाग में नई झुर्रियां विकसित होती हैं और यह झुर्रिया ही IQ का सही पैमाना हैं.
25.अगर आप खुद को मना ले कि हमने अच्छी नींद ली हैं तो हमारा मस्तिष्क भी इस बात को मान जाता हैं.
26.हमारे पलक झपकने का समय 1 सैकेंड के 16वें हिस्से से कम होता है पर दिमाग़ किसी भी वस्तु का चित्र सैकेंड के 16वें हिस्से तक बनाए रखता हैं.
27.हेलमेट पहनने के बाद भी दिमाग को चोट लगने की संभावना 80% होती हैं.
28.मनुष्य के दिमाग़ में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही करता.
29.एक ही बात को काफी देर तक tension लेकर सोचने से हमारा दिमाग कुछ समय के लिए सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को खो देता हैं.
30.नशे में आदमी के दिमाग की बनावट वैसी ही हो जाती हैं जैसी सेक्स करते समय.
Interesting Facts About Human Brain In Hindi
31. दिमाग के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता है।
32. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो।
33. शरीर का 25% कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) मस्तिष्क में होता है. कोलेस्ट्रॉल प्रत्येक मस्तिष्क कोशिका (Brain Cell) का एक अभिन्न अंग है. पर्याप्त कोलेस्ट्रॉल के बिना मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं.
34. मस्तिष्क को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति आवश्यक है. 5 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने पर कुछ मस्तिष्क कोशिकाएं मर सकती हैं और मस्तिष्क को गंभीर क्षति पहुँचा सकती है.
35. मस्तिष्क का सतही क्षेत्रफल 1500 से 3000 वर्ग सेंटीमीटर होता है.
Read More:-
- Top 100 Best Indian Apps
- Best Stock Trading for Beginners India in Hindi
- Rochak Tathya in Hindi | रोचक तथ्य
36. 90 मिनट का पसीना अस्थायी रूप से मस्तिष्क को उतना सिकोड़ सकता है, जितना १ साल उम्र बढ़ने पर मस्तिष्क सिकुड़ता है.
37. मनुष्य के मस्तिष्क में लगभग 86 बिलियन मस्तिष्क कोशिकाएं (brain cells) होती हैं.
38. Brain tissue के एक टुकड़े में रेत के दाने के आकार में 1,00,000 न्यूरॉन्स (neurons) और 1 बिलियन सिनैप्स (synapses) होते हैं, जो एक-दूसरे के साथ संचार करते हैं.
39. मानव मस्तिष्क का आकार पिछले 10000 से 20000 वर्षों में काफी छोटा हो गया है. मस्तिष्क के आकार में जो कमी हुई है, वह एक टेनिस बॉल के आकार के बराबर है.
40. मस्तिष्क में कोई दर्द रिसेप्टर्स नहीं हैं और यह कोई दर्द महसूस नहीं करता है. सिरदर्द का दर्द ऐसा महसूस होता है, जैसे यह मस्तिष्क में प्रारंभ हुआ हुआ हो, लेकिन वास्तव में यह दर्द आस-पास की त्वचा, जोड़ों, साइनस, रक्त वाहिकाओं या मांसपेशियों की संवेदनाओं के कारण होता है.
Amazing Facts About Human Brain in Hindi
41. ब्रेन फ्रीज (Brain freeze) मस्तिष्क में दर्द की तरह महसूस होता है. लेकिन यह मुंह के ऊपरी भाग से उत्पन्न होने वाला दर्द है. सौभाग्य से, ब्रेन फ्रीज मस्तिष्क की कोशिकाओं को फ्रीज नहीं करता है, क्योंकि ऐसे में मस्तिष्क कोशिकाएं टूटकर जाल में बदल जाती हैं.
42. यह एक मिथक है कि मनुष्य अपने मस्तिष्क का केवल 10% उपयोग करता है. वास्तव में हम इसका पूरा उपयोग करते हैं. जब हम सोते हैं, उस समय भी हम अपने मस्तिष्क का 10% से अधिक उपयोग कर लेते हैं.
43. मनुष्य का अवचेतन मन चेतन मन से 30,000 गुना अधिक शक्तिशाली होता है. मनुष्य 90% निर्णय अपने अवचेतन मन (subconscious mind) द्वारा लेता है.
44. अनपेक्षित रूप से 18 से 34 वर्ष की आयु के लोग बच्चे की तुलना में अधिक भुलक्कड़ होते हैं. आज कौन सा दिन है? मैंने चाभी कहाँ रखी है? उनके इस तरह की चीज़ें भूल जाने की ज्यादा संभावना रहती है.
45. मस्तिष्क के रोगों में अल्जाइमर रोग (Alzheimer’s disease), पार्किंसंस रोग (Parkinson’s disease) और मल्टीपल स्केलेरोसिस (multiple sclerosis) शामिल हैं. ये रोग मानव मस्तिष्क की सामान्य कार्यप्रणाली को सीमित कर सकते हैं.
You Konwn Facts About Human Brain in Hindi
46. यदि मस्तिष्क में 8 से 10 सेकंड के लिए भी रक्त की कमी हो जाये, तो हम अपनी चेतना (consciousness) खो देंगे. मस्तिष्क में 5-10 के लिए भी ऑक्सीजन की कमी हो जाये, तो परमानेंट ब्रेन डैमेज हो जायेगा.
47. आपराधिक संदिग्धों के चश्मदीद गवाह आमतौर पर लगभग 50% ही सही होते हैं, क्योंकि मस्तिष्क के लिए किसी ऐसे व्यक्ति के विवरण को याद रखना मुश्किल होता है, जिससे परिचय न हो. दर्दनाक घटनाएँ विवरणों को याद रखने की दिमाग की क्षमता को भी प्रभावित कर सकती हैं.
48. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में किए गए एक शोध के अनुसार किसी शब्द में अक्षरों का क्रम मस्तिष्क के लिए बहुत मायने नहीं रखता है. जब तक पहले और आखिरी अक्षर सही स्थान पर हैं, तब तक मस्तिष्क उतनी जल्दी शब्दों को बनाने के लिए अक्षरों को फिर से व्यवस्थित कर सकता है, जितनी जल्दी आप उसे पढ़ सकें.
Information About Human Brain In Hindi
49. AI Impacts project के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा तरीका विकसित किया था, जिससे सुपर कंप्यूटर की तुलना दिमाग से की जा सके और पता लगाया जा सके कि कंप्यूटर कितनी तेजी से अपने सिस्टम के भीतर जानकारी स्थानांतरित कर सकता है. इस मानक के अनुसार, मानव मस्तिष्क दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटरों में से एक IBM Sequoia की तुलना में ३० गुना अधिक शक्तिशाली है.
50. जापान का K computer दुनिया के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों में से एक है. जब इसे मानव मस्तिष्क की गतिविधियों को simulate करने के लिए प्रोग्राम किया गया, तो मस्तिष्क की गतिविधि के सिर्फ एक सेकंड के बराबर डेटा को क्रंच करने में इसे 40 मिनट का समय लगा.
51. शराब का सेवन करने के बाद की बातें याद नहीं रहती. ऐसा नहीं है वे बातें व्यक्ति भूल जाता है. वास्तव में शराब के सेवन के बाद मस्तिष्क में स्मृति (memory) का निर्माण नहीं होता. स्मृति निर्मित न होने के कारण उस समय की कोई बात याद नहीं रहती.
Friends, आशा है आपको ‘Facts About Human Brain in Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like ज़रूर करें. और अपने Friends के साथ Share भी करें. ‘Interesting Facts About Human Brain in Hindi’ जैसे अन्य Rochak Thathy पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.