दोस्त, इस पोस्ट में हम डॉलफिन के बारे में रोचक तथ्य/जानकारी (Dolphin Rochak Tathya in Hindi) शेयर कर रहे हैं बेहद आकर्षक दिखने वाली डॉल्फिन वास्तव में मछली नहीं हैं. डॉल्फिन स्तनधारी (Mammal) हैं जिस तरह व्हेल एक स्तनधारी प्राणी (Mammal) है वैसे ही डॉल्फिन भी इसी वर्ग में आती है डॉल्फिन को मित्रता के लिए जाना जाता है.
डॉल्फिन के रहने का ठिकाना समुद्र और नदियां हैं Dolphin गरम खून वाली (Warm Blodded) होती जबकि मछलियां ठन्डे खून वाली (Cold Blodded) होती हैं। और डॉल्फिंस गलफड़ों (Gills) से नहीं बल्कि हमारी तरह फेफड़ों से साँस लेतीं हैं। वे अंडे देने के बजाय बच्चों को जन्म देती है और उन्हें दूध पिलाती है। Dolphin को अकेले रहना पसंद नहीं है यह सामान्यत: समूह में रहना पसंद करती है। इनके एक समूह में 10 से 14 सदस्य होते हैं। हमारे भारत में डॉल्फिन गंगा नदी में पाई जाती है
डॉल्फिन की एक बड़ी खासियत यह है कि यह कंपन वाली आवाज निकालती है जो किसी भी चीज से टकराकर वापस Dolphin के पास आ जाती है। इससे Dolphin को पता चल जाता है कि शिकार कितना बड़ा और कितने करीब है। डॉल्फिन आवाज और सीटियों के द्वारा एक दूसरे से बात करती हैं।
Dolphin Rochak Tathya in Hindi
आइये जानते हैं Dolphins से जुडी और भी कुछ मजेदार बातें
1.डॉल्फिन टेलिफोन पर एक दूसरे से बातचीत कर सकती है, और पता लगा सकती है कि सामने फोन पर कौन है जैसे:- उसका बेटा etc.
2.फिलहाल पृथ्वी पर डॉल्फिन्स की 41 जीवित प्रजातियाँ है। इनमें से 37 समुंद्रों में और 4 नदियों में पाई जाती है।
3.जानवरों में सबसे लंबी याददाशत डॉल्फिन की ही होती है।
4.भारत में वर्ष 2009 में डॉल्फिन को ‘राष्ट्रीय जलीय जीव’ घोषित किया गया है.
5.डॉल्फिन की उम्र 15 साल होती है, कुछ प्रजातियाँ 50 साल तक भी जिंदा रहती है।
6.डॉल्फिन, इंसानों से 10 गुना ज्यादा सुन सकती है, लेकिन इन्हें खूशबू और बदबू नही आती।
7.सबसे छोटी डॉल्फिन 4 फीट की और सबसे लंबी डाॅल्फिन 32 फीट की है।
8.अधिकारिक रिकॉर्ड अनुसार सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन ‘नेली’ थी, जिसे फ्लोरिडा के मारिनलैंड के डॉल्फिन एडवेंचर में रखा गया था. वह 61 वर्ष तक जीवित रही थी|
9.भारत में डॉल्फ़िन नदी में पाई जाती हैं. इसे ‘गंगा का बाघ’ कहा जाता है. लेकिन अब वह विलुप्ति के कगार पर हैं. ये अब लगभग 2000 के आस-पास शेष है. प्रदूषण, बांधों का निर्माण और शिकार इनकी विलुप्ति का कारण है.
10.डॉल्फिन के दाँत होते है लेकिन ये भोजन को कभी चबाती नही, बल्कि सीधे निगल जाती है।
Interesting Facts About Dolphin in Hindi
11.दुनिया में डॉल्फ़िन की लगभग 40 विभिन्न प्रजातियाँ हैं, जिनमें से सागरीय डॉल्फ़िन (oceanic dolphin) की सबसे ज्यादा 37, पर्पोइज़ डॉलफिन (porpoise dolphin) की 7 तथा नदी में रहने वाली डॉल्फिन (river dolphin) की 4 विभिन्न प्रजातियाँ हैं|
12.सबसे कम समय तक जीवित रहने वाली डॉल्फिन ‘नाना’ थी. वह 42 वर्ष तक जीवित रही थीं|
13.सामान्यतः मादा डॉल्फ़िन एक बार में एक बच्चे को जन्म देती हैं. लेकिन कभी-कभी वे जुड़वा बच्चों को भी जन्म देती हैं.
14.सबसे छोटी डॉल्फिन 40 किलो की और सबसे बड़ी डॉल्फिन 9,000 किलो की है।
15.डॉल्फिन खुद को शीशे में पहचान सकती है।
16.डॉल्फ़िन की त्वचा बहुत चिकनी होती है, जो तैरते समय खिंचाव को कम करने में सहायक है.
17.डॉल्फ़िन के समूह को “school” कहा जाता है|
18.डॉल्फ़िन में जमीन के जानवरों की तुलना में हल्की और अत्यधिक लचीली हड्डियाँ होती है. इसकी हड्डियाँ जमीनी जानवरों की तुलना में कमज़ोर होती है.
19.अमेरिकी नेवी के पास 75 प्रशिक्षित की गई Dolphins है जो उनकी पानी के अंदर माइन्स और दुश्मन तैराकों को ढूंढने में मदद करती है।
20.Dolphin एक आँख खोल कर सोती है।
Facts About Dolphin in Hindi
21.डॉल्फिन 36km/hour की स्पीड से भी तैर सकती है जबकि इंसान अधिकत्तम 8.6km/h की स्पीड से ही तैर पाते है।
22.डॉल्फिन और व्हेल जब बच्चे को जन्म देती है तब पहले उसकी पूँछ निकलती है ना कि सिर।
23.डॉल्फ़िन में फेफड़े होते हैं और वे मनुष्यों की तरह सांस लेती हैं. लेकिन वे जमीन पर नहीं रह सकती. डॉल्फ़िन अपना शारीरिक तापमान रेगुलेट नहीं कर पाती. ऐसे में पानी के बाहर वे निर्जलित (dehydrated) हो जाती हैं और अत्यधिक गर्म (overheat) हो जाती हैं और उनकी जान जाने का ख़तरा रहता है.
24.Male dolphins को “bulls” और female dolphins को “cows” कहा जाता है।
25.पहली दो मुँह वाली डॉल्फिन 2014 में तुर्की की एक बीच पर पाई गई थी।
26.Dolphins, का सेक्स नाभि से नाभि में होता है।
27.जब ‘Killer Whale’ और ‘Bottlenose Dolphin’ का आपस में सेक्स करवाया गया तो एक नई प्रजाति “Wolphin” पैदा हुई।
28.डॉल्फिन और व्हेल जब बहुत ज्यादा खुश होती है तब वो चिल्लाने लगती है।
29.डॉल्फिन अपनी त्वचा की ऊपरी परत्त को हर 2 घंटे में उतार देती है।
30.मादा डॉल्फिन अपने बच्चों को प्रचुर मात्रा में वसा युक्त दूध पिलाती हैं.
Read More:-
- Top 100 Best Indian Apps
- Best Stock Trading for Beginners India in Hindi
- Rochak Tathya in Hindi | रोचक तथ्य
- Facts about Human Brain in Hindi
Amazing Facts About Dolphin In Hindi
31.ब्रिटिश पानी में जितनी डॉल्फिन मौजूद है उन सभी पर इंग्लैंड की महारानी का हक है।
32डॉल्फिन समुंद्र का पानी नही पीती, क्योंकि ये इन्हें बीमार और यहाँ तक की मार भी सकता है, dolphin जो भोजन खाती है उसी से पानी की आपूर्ति कर लेती है।
33.डॉल्फिन हमारी तरह automatically सांस नही लेती, यही कारण है कि नींद में भी इनके दिमाग का एक हिस्सा जगा रहता है ताकि सांस लेती रहे।
34.डॉल्फिन पानी में 990ft. की गहराई तक जा सकती है और पानी से 20ft. ऊपर तक उछल सकती है। (यानि दो मंजिला इमारत के बराबर)।
35.यदि आपको कोई डॉल्फिन समुंद्र से बाहर बीच पर मिलती है तो उसे वापिस पानी में भेजने की कोशिश न करे. क्योंकि ये ऐसा बीमार होने पर डूबने से बचने के लिए करती है।
डॉल्फिन से सम्बंधित कुछ Question-Answer (FAQs)
Ques:- डॉल्फिन किस वर्ग का उदाहरण है ?
Ans:- डॉल्फिन स्तानधारी या स्तानपायी वर्ग में आती है ?
Ques:- डॉल्फिन कहां पाई जाती है ?
Ans:- डॉल्फिन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में पाया जाता है।
Ques:-डॉल्फिन क्या खाती है ?
Ans:-डॉल्फिन मछली, छोटे मछलियों, कीड़े, झिंगा और अन्य छोटे मोठे जलीय जीव को खा जाती है।
Ques:- गंगा डॉल्फिन का वैज्ञानिक या साइंटिफिक नाम
Ans:- प्लैटिनिस्ट गैंगेटिका गंगा डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम है।
Ques:- गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव कब घोषित किया गया
Ans:- गंगा डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव 5 अक्टूबर 2009 को घोषित किया गया।
Ques:- डॉल्फिन कैसे सांस लेती है?
Ans:- डॉल्फिन में श्वसन प्रणाली नहीं होती है जिसके कारण इन्हे सांस लेने के लिए जलीय सतह पर जाना पड़ता है।
Ques:- क्या डॉल्फिन पानी पीती है ?
Ans:- डॉल्फिन समुद्र का पानी नहीं पीती है क्योकि समुद्र का पानी विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न करता है। डॉलफिन अपने भोजन के द्वारा ही जल की पूर्ति करती है।
Ques:- डॉल्फिन का मतलब क्या होता है?
Ans:- डॉल्फिन को हिंदी में सूंस कहते है यह एक स्तनधारी जीव है।
Ques:- क्या डॉल्फिन अंडे देती है?
Ans:- डॉल्फिन एक स्तनधारी जीव है जो अंडे नहीं देती है।
Ques:- डॉल्फिन कौन सी नदी में पाई जाती है?
Ans:- डॉल्फिन भारत की गंगा और सिन्धु नदी में पाई जाती है।
Ques:- डॉल्फिन की सबसे बड़ी प्रजाति कौन सी है?
Ans:- डॉल्फिन की सबसे बड़ी प्रजाति ‘वोटों डॉल्फिन’ है जो दक्षिण अमेरिका के अमेज़न नदी में पायी जाती है।
Ques:- डॉल्फिन के समूह को क्या कहते हैं?
Ans:- डॉल्फिन के समूह को ‘पोड’ कहते है।
Friends, आशा है आपको ‘Interesting Facts About Dolphin in Hindi‘ रुचिकर लगी होगी. Dolphin के बारे में जानकारी (Interesting Facts About Dolphin ) पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें. अन्य Rochak Tathya पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.